Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsLibrary Event at Gauchhar Competitions in Reading Writing and Painting

हिंदी वाचन प्रतियोगिता में प्रिंस बिष्ट प्रथम

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में दो दिवसीय लाइब्रेरी इवेंट का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। हिंदी वाचन, सुलेख, श्रुतलेख, अंग्रेजी वाचन, कविता पाठ, पेंटिंग और भाषण...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीTue, 4 Feb 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
हिंदी वाचन प्रतियोगिता में प्रिंस बिष्ट प्रथम

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में दो दिवसीय लाइब्रेरी इवेंट का आयोजन कर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। हिंदी वाचन में प्रिंस बिष्ट प्रथम, संतोषी द्वितीय और दीपिका तृतीय रहीं। सुलेख में शिवम प्रथम, संतोषी द्वितीय और अमित तृतीय रहे l श्रुतलेख में कैलाश प्रथम, प्रिंस बिष्ट द्वितीय और प्राची तृतीय रही। अंग्रेजी वाचन में गौरव प्रथम, तनिष्कराज द्वितीय और संतोषी तृतीय रहे l कविता पाठ में खुशी प्रथम, संतोषी द्वितीय और संध्या तृतीय रहीं। पेंटिंग प्रतियोगिता में संध्या प्रथम, शाहिद अंसारी द्वितीय और मनीष ने तृतीय रहे। डीएलएड प्रशिक्षुओं के मध्य आयोजित प्रतियोगिता में रवीना जयाडा प्रथम, गजेंद्र सिंह द्वितीय और दीपक बिष्ट तृतीय रहे। हिंदी वाचन में अमित सिंह ने प्रथम, नीलम बेरवाल ने द्वितीय और हर्षवर्धन ने तृतीय रहे। अंग्रेजी वाचन में गौरव पंत प्रथम, श्रुति काला द्वितीय और नीलम बेरवाल तृतीय रहे। सुलेख में नरेश कुमार प्रथम, गौरव जोशी द्वितीय और शालिनी तृतीय रही l

भाषण प्रतियोगिता में मोहित देवराड़ी प्रथम, श्रुति काला द्वितीय, दीपक बिष्ट तृतीय रहे l वाद विवाद प्रतियोगिता में मोहित देवराडी प्रथम, राहुल शाह द्वितीय और पंकज नौटियाल तृतीय रहे। पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता में दीक्षा नौटियाल प्रथम, अमित सिंह द्वितीय और श्रुति काला तृतीय रहे l कविता पाठ में हर्षवर्धन प्रथम, मोनिका मस्तवाल द्वितीय और श्रुति काला तृतीय रहीं। मौके पर संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत, बच्चन जितेला, कल्पना बैन, विजया सजवाण, डॉ. कमलेश मिश्रा, नीतू सूद, सुमन भट्ट और मृणाल जोशी,भगत कंडवाल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें