Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsInauguration of 12-Day Entrepreneurship Development Workshop at Talwari College

तलवारी में देवभूमि उद्यमिता पर कार्यशाला शुरू

थराली। राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में देवभूमि उद्य‌मिता योजना के अन्तर्गत बारह दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशाला

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीMon, 24 Feb 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
तलवारी में देवभूमि उद्यमिता पर कार्यशाला शुरू

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में देवभूमि उद्य‌मिता योजना के अन्तर्गत बारह दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने कहा कि उद्यमिता सभी छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय लोगों के लिए भविष्य में महत्वपूर्ण है। विधार्थी अपनी रोजगारपरक क्षमता और आइडिया को विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करें और उद्यम को अपने जीवन का हिस्सा बनाए। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. शंकर राम ने 12 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम के विश्वेष उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला और बताया कि यह कार्यशाला उच्च शिक्षा एवं भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र रावत ने उद्यमिता की अवधारणा, एवं महत्व पर प्रकाश डाला। मौके पर सुभाष पिमोली, रमेश जोशी, महिपाल सिंह, त्रिलोक सिंह, लोकपाल‌ सिंह, गायित्री देवी, सोनी देवी, संगीता विष्ट, आनन्दी सेजवाण, तारा फर्शवाण, दीपा देवी, प्रदीप सती आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें