Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli News10-Day Ringal Handicraft Training for Women in Urgam Valley to Boost Livelihood

उर्गम घाटी में रिंगाल हस्तशिल्प का प्रशिक्षण शुरू

ज्योतिर्मठ के उर्गम घाटी में 10 दिवसीय रिंगाल हस्तशिल्प प्रशिक्षण शुरू हुआ है। यह प्रशिक्षण नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क वन प्रभाग और जय नन्दा देवी स्वरोजगार संस्थान द्वारा आयोजित किया जा रहा है। 30...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीTue, 25 Feb 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
उर्गम घाटी में रिंगाल हस्तशिल्प का प्रशिक्षण शुरू

विकासखंड ज्योतिर्मठ की दूरस्थ उर्गम घाटी में 10 दिवसीय रिंगाल हस्तशिल्प प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क वन प्रभाग जोशीमठ एवं जय नन्दा देवी स्वरोजगार शिक्षण संस्थान (जनदेश) के द्वारा संयुक्त रूप से ग्रामीण महिलाओं की आजीविका में सुधार करने व उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र की 30 महिलाएं प्रतिभाग कर रही है। प्रशिक्षण में महिलाओं को रिंगाल से बनने वाले विविध प्रकार के डिजाइन से संबंधित जानकारी दी जा रही है। साथ ही महिलाओं को अपनी दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुएं एवं पर्यटकों की मांग के अनुरूप विविध प्रकार के हस्तशिल्प बनाने सिखाये जा रहे हैं। जनदेश के रघुवीर सिंह चौहान ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य लोगों को अपने स्थानीय उत्पादन आधारित रोजगार के प्रति जागरूक करते हुए कुटिर उद्यागों को बढ़ावा देना है। मास्टर ट्रेनर भदूराम ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि इन 10 दिनों में प्रतिभाग कर रही क्षेत्र की महिलाओं को रिंगाल हस्तशिल्प तैयार करने में इतना तैयार कर सकें कि वे अपना स्वरोजगार इस दिशा में प्रारंभ कर सकेंगी। इस अवसर पर युवक मंगल अध्यक्ष अभिजीत प्रकाश , प्रतिभागी अंजू देवी, दर्शन कोठियाल, उर्मिला देवी, भागीरथी देवी, सरस्वती देवी, अनीता देवी आदि मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें