Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़bike ride in celebration of becoming agniveer overspeed took life of 3 friends in dehradun

अग्निवीर बनने की खुशी में बाइक राइड, तीन दोस्तों के लिए ओवरस्पीड बनी काल; डिवाइडर से टकराकर मौत

देहरादून में मंगलवार देर रात राजपुर रोड पर बाइक डिवाइडर से टकराने से तीन युवकों की मौत हो गई। इनमें से दो युवक हाल में संपन्न सेना की अग्निवीर भर्ती में चुने गए थे। तीनों युवक उत्तरकाशी के रहने वाले थे।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 3 April 2025 09:20 AM
share Share
Follow Us on
अग्निवीर बनने की खुशी में बाइक राइड, तीन दोस्तों के लिए ओवरस्पीड बनी काल; डिवाइडर से टकराकर मौत

देहरादून में मंगलवार देर रात राजपुर रोड पर बाइक डिवाइडर से टकराने से तीन युवकों की मौत हो गई। इनमें से दो युवक हाल में संपन्न सेना की अग्निवीर भर्ती में चुने गए थे। तीनों युवक उत्तरकाशी के रहने वाले थे। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ओवरस्पीड को माना जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, तीनों युवक रात करीब सवा दो बजे बाइक से राजपुर से घंटाघर की ओर आ रहे थे। इस दौरान राजपुर रोड पर सिल्वर सिटी के पास उनकी बाइक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में तीनों गंभीर घायल हो गए। उन्हें उपचार को दून अस्पताल लाया गया। वहां एक की उपचार के कुछ देर बाद, दूसरे की बुधवार दोपहर और तीसरे की शाम को मौत हो गई।

सीओ डालनवाला अनुज आर्य ने बताया कि जान गंवाने वाले युवकों की पहचान आदित्य रावत(21)पुत्र कमल सिंह निवासी पुरोला, जिला उत्तरकाशी, नवीन सिंह (20) पुत्र जयदेव सिंह निवासी नौगांव, उत्तरकाशी और मोहित रावत (21) पुत्र जगमोहन निवासी पुरोला, उत्तरकाशी के रूप में हुई। मोहित व आदित्य का चयन अग्निवीर में हुआ था। दोनों को जल्दी ज्वाइनिंग के बाद ट्रेनिंग पर जाना था। तीसरा भी सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था।

अग्निवीर बनने की खुशी में निकले थे घूमने

नालापानी चौकी इंचार्ज रवि प्रसाद कवि ने बताया कि तीनों दोस्त, आदित्य के भाई की बाइक पर निकले थे। आदित्य यहां सहस्रधारा रोड पर अपने भाई और बहन के साथ रहता था। आदित्य का भाई पौड़ी जिले में नौकरी करता है। वहीं अन्य दोनों युवक करनपुर में रहकर नौकरी की तैयारी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि दो युवकों के अग्निवीर में चयन की खुशी में तीनों घूमने निकले थे।

देहरादून में फिर जानलेवा बनी रफ्तार

देहरादून में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार देर रात को हुए हादसे का कारण भी पुलिस प्रारंभिक जांच में ओवरस्पीड मान रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बीते कुछ महीनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें ओवरस्पीड ने युवाओं की जिंदगी को लील लिया।

कार चालक ने पहुंचाया अस्पताल

सीओ अनुज आर्य ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक एक कार चालक तीनों को अस्पताल ले जा चुका था। हादसे के बाद मृतकों के परिजन दून पहुंच गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें