Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsUttarakhand Aviation Authority Prepares for Helicopter Service Launch at Meladungri Helipad

हेरिटेज एविएशन के अधिकारी 27 को करेंगे हेलीपैड का निरीक्षण

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (यूकाडा) के अंतर्गत मेलाडुंगरी स्थित हेलीपैड की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण 27 फरवरी को किया जाएगा। उप जिलाधिकारी ने हेलीपैड के पास के निर्माण कार्यों की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 25 Feb 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
हेरिटेज एविएशन के अधिकारी 27 को करेंगे हेलीपैड का निरीक्षण

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (यूकाडा) के तत्वाधान में संचालित होने वाली हवाई सेवा के लिए हेरिटेज अब एविएशन कंपनी के डीजीसीए 27 फरवरी को मेलाडुंगरी स्थित हेलीपैड का निरीक्षण करेंगे और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने मंगलवार को कार्यदायी संस्था आरईएस के अधिकारियों, तहसील के कर्मचारियों व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ हेलीपैड का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हेलीपैड के पास कमरों व शौचालय का निर्माण कर दिया गया है। उड़ान की तैयारी कर दी है, सब व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं। सब कुछ ठीक रहा, तो इस माह के अंत में यहां से देहरादून के लिए उड़ान शुरू हो जाएगी। इस दौरान आरके देशदीपक वर्मा, थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी, जल संस्थान के एई अशोक कुमार भट्ट, आरईएस के एई रतन सिंह खड़ाई, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन के अधिकारी समेत राजस्व विभाग की टीम मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें