रचना संसार पत्रिका का किया विमोचन
गरुड़। राजकीय जूनियर हाईस्कूल रौल्याना में छात्रों ने प्रधानाध्यापक नीरज पंत के मार्गदर्शन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान रचना संसार पत्रिका का विमोचन किया गया, जिसमें...
गरुड़। राजकीय जूनियर हाईस्कूल रौल्याना में छात्र छात्राओं ने प्रधानाध्यापक नीरज पंत के निर्देशन और शिक्षक भाष्कर पंत के नेतृत्व में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्यशाला का आयोजन किया। रचना संसार पत्रिका का विमोचन किया गया। पत्रिका में छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी और हिन्दी भाषा के लेख तैयार किए विभिन्न चित्रों और लेखों के माध्यम से रचनात्मक कौशलों का विकास किया। पंत ने कहा कि तकनीक भविष्य में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा। कृत्रिम बुद्धि को इंसान की तरह सोचने और कार्य करने की क्षमता प्राप्त होगी। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में पत्रिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर बाल संपादक मीरा गोस्वामी और हिमानी मेहरा, शिक्षक दीपक पांडेय, सोनू गोस्वामी, हरेंद्र गिरी, निर्मला गोस्वामी, सोना गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।