Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsNational Science Day Celebrated in Uttarakhand with Quiz and Speech Competitions

बागेश्वर में लक्षिता ने जीती भाषण प्रतियोगिता

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद ने विज्ञान क्विज और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। डॉ. गीता बर्थवाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। भाषण प्रतियोगिता में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरWed, 19 Feb 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
बागेश्वर में लक्षिता ने जीती भाषण प्रतियोगिता

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद देहरादून के तत्वावधान में जूनियर तथा सीनियर वर्ग की विज्ञान क्विज प्रतियोगिता तथा बेहतर जीवन के लिए विज्ञान शिक्षा पर भाषण प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीडी पांडेय कैंपस की भौतिक विज्ञान की प्राध्यापक डॉ. गीता बर्थवाल ने किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान दिवस का मूल उद्देश्य विज्ञान के प्रति प्रेरित करना तथा आमजन में वैज्ञानिक सोच पैदा करना है। इस दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता लक्षिता टंगड़िया ने जीती। विक्टर मोहन जोशी इंटर कॉलेज सभागार में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में यू-कॉस्ट के जिला समन्वयक दीप जोशी ने कहा कि विज्ञान दिवस वैज्ञानिक और शोधकर्ताओं को अपना काम प्रदर्शन करने, युवा पीढ़ी को विज्ञान के लिए मंच प्रदान करना है। बेहतर जीवन के लिए विज्ञान शिक्षा विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में लक्षिता टंगड़िया, भरत भट्ट तथा हिमांशु मेहता ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग की क्विज प्रतियोगिता में जिम कॉर्बेट स्कूल प्रथम, विवेकानंद द्वितीय तथा सरस्वती शिशु मंदिर तृतीय स्थान पर रहा।

जूनियर वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर प्रथम, जिम कॉर्बेट द्वितीय तथा कंट्रीवाइड तृतीय स्थान पर रहा। विजेताओं को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभ विनय कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन रवि मिश्रा ने किया। इस मौके पर प्रदीप गड़िया, हंसा पांडे, करिश्मा दानू, सुनीता आर्या, मीनाक्षी टंड़िया, हरीश नैनवाल, प्रदीप सिंह, कृष्णा भंडारी, आशा परिहार, राजेश आगरी व कमलेश गड़िया मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें