Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsTeachers and Staff Protest Against Old Pension Policy in Almora

कर्मचारी-शिक्षक संगठन ने उठाया पुरानी पेंशन का मुद्दा

अल्मोड़ा में कर्मचारी संगठन में सरकार के खिलाफ नाराजगी कर्मचारी-शिक्षक संगठन ने फिर उठाया पेंशन का मुद्दा कर्मचारी-शिक्षक संगठन ने फिर उठाया पेंशन का

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 13 Feb 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on
कर्मचारी-शिक्षक संगठन ने उठाया पुरानी पेंशन का मुद्दा

अल्मोड़ा, संवाददाता। पुरानी पेंशन लागू नहीं होने समेत अन्य समस्याओं का निदान नहीं होने पर शिक्षकों और कार्मिकों में आक्रोश है। सदस्यों ने पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ाने पर भी विरोध जताया है। जल्द समस्याओं का निदान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के सदस्यों का कहना है कि विधानसभा में पूर्व विधायकों की पेंशन 40 हजार से बढ़ाकर 60 हजार कर दिया गया है, लेकिन शिक्षक व कार्मिकों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को राजकोषीय घाटे का बहाना बनाकर टाला जा रहा है। पुरानी पेंशन कार्मिकों के बुढ़ापे का सहारा थी, लेकिन उसे अब तक स्वीकार नहीं किया जा रहा है। संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र गुसाईं, उपाध्यक्ष महेश आर्य, सचिव धीरेंद्र कुमार पाठक, संयुक्त मंत्री ललित मोहन भट्ट, संगठन मंत्री पुष्कर सिंह भैसोड़ा, कोषाध्यक्ष शशि मोहन पांडेय, गणेश भंडारी, टेचन कुमार प्रजापति आदि ने पुरानी पेंशन बहाल करने, शिथिलीकरण को विस्तारित करते हुए शासनादेश जारी करने, गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करने, पदोन्नति, मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों को अधिकार सम्पन्न बनाने, स्थानांतरण एक्ट विसंगतियों को भी दूर करने आदि की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें