पहलगाम हमले के खिलाफ अल्मोड़ा में आक्रोश
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के खिलाफ आक्रोश जारी है। हिन्दू सेवा समिति ने चौघानपाटा में पाकिस्तान का पुतला फूंककर सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान...
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के खिलाफ आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को हिन्दू सेवा समिति ने चौघानपाटा में पाकिस्तान का पुतला फूंका। सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। अल्मोड़ा में हिंदू सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने आतंकियों को मदद और संरक्षण देने वाले पाकिस्तान का पुतला फूंक प्रदर्शन किया। कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने इस घटना को अंजाम देकर अपनी कायरता का परिचय दिया है। सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
कार्यक्रम में हिंदू सेवा समिति के संरक्षक अजीत कार्की, संस्थापक सुशील साह, किशन लाल, कमल साह, नीरज बोरा, भैरव गोस्वामी, आशीष वर्मा, बलवंत राणा, वैभव पांडे, दीपक कुमार, दिनेश पांडे, वकुल साह, पवन साह, पूरन गोस्वामी, विकास कुमार, प्रीतेश पांडे, पूरन रौतेला, नरेंद्र कुमार, नरेंद्र अधिकारी, कपिल मल्होत्रा, भूपेंद्र भोज, बिन्नी वैष्णव, अमन नज्जौन, सागर बुराथोकी, राहुल अधिकारी, राहुल कुमार, गोपाल तिवारी, अशोक गोस्वामी, राजकुमार, नरेंद्र बिष्ट, गोपाल भट्ट, संजय बिष्ट, शोभन बिष्ट, आशीष कुमार, संजीव गुप्ता, युवम वोहरा, मुकुल जोशी, सुन्दर बिष्ट, राहुल गोस्वामी, मनोज वर्मा, राजेश अलमिया, तारु तिवारी, गुड्डू कुमार, कमल तिवारी, मुकेश जोशी, विनोद भट्ट, हिमांशु जोशी, रोहित वर्मा, मनोज गोस्वामी, रोहित रौतेला, मनोज पवार, दीपक वर्मा, आशीष बिष्ट, तरुण जोशी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।