Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsPolice Arrest Kashipur Youth with 13 240 kg Ganja in Almora

भतरौंजखान में गांजे के साथ काशीपुर का युवक दबोचा

अल्मोड़ा में भतरौंजखान पुलिस ने बुधवार को काशीपुर के युवक इबरान को 13.240 किलोग्राम गांजे के साथ पकड़ा। युवक रामनगर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने उसकी संदिग्ध गतिविधियों के कारण तलाशी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 20 Feb 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
भतरौंजखान में गांजे के साथ काशीपुर का युवक दबोचा

अल्मोड़ा। भतरौंजखान पुलिस ने बुधवार शाम काशीपुर के युवक से गांजा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। भतरौंजखान एसओ सुशील कुमार की अगुवाई में टीम ने चौड़ी घट्टी के पास तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक युवक सड़क किनारे संदिग्ध हालात में दिखाई दिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम इबरान निवासी गाजी कुमाऊं कॉलोनी काशीपुर ऊधमसिंह नगर बताया। बताया कि वह रामनगर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा है। संदिग्धता मिलने पर पुलिस ने आरोपी के बैग की तलाशी ली तो उसमें से 13.240 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपी ने बताया कि वह गांजा गांव से खरीदकर तराई ले जाने की फिराक में था। एसओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें