Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsInnovative Initiative Ankit Bisht Becomes One-Day SDM Under Mission Navchetna

अंकित ने अधिकारियों को दिए स्थलीय निरीक्षण के निर्देश

जीआईसी चौमूधार के छात्र अंकित बिष्ट ने मिशन नवचेतना के तहत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें एक दिन के लिए एसडीएम बनाया गया, जहां उन्होंने जन समस्याएं सुनीं और अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 14 Feb 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
अंकित ने अधिकारियों को दिए स्थलीय निरीक्षण के निर्देश

संयुक्त मजिस्ट्रेट की अनूठी पहल मिशन नवचेतना के तहत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम आए जीआईसी चौमूधार के अंकित बिष्ट शुक्रवार को रानीखेत के एक दिन के एसडीएम बने। 11वीं कक्षा के छात्र अंकित ने गंभीरता से जन समस्याओं को सुना। पेयजल और सफाई की समस्या को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश भी दिए। शुक्रवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट का सरकारी वाहन अंकित को लेने उनके गांव मटीला पहुंचा। संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने अंकित के लिए कुर्सी छोड़ उन्हें पद पर आसीन किया। इसके बाद एसडीएम अंकित ने जनसमस्याएं भी सुनीं। पपने कोठार क्षेत्र के लोगों ने उनके सम्मुख पेयजल की समस्या को प्रमुखता से उठाया। इसके अलावा कस्बाई क्षेत्रों में सफाई का मुद्दा भी उठाया। अंकित ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान अंकित को प्रशासनिक अधिकारी पद का पूरा प्रोटोकॉल दिया। इसके बाद अंकित ने तहसील परिसर का निरीक्षण किया। रजिस्ट्रार, पूर्ति विभाग और जनाधार पटल में काम काज के तरीके जाने। इस मौके पर तहसीलदार हेमंत महरा, सिंचाई विभाग के एई मुकुल सती और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि अंकित को यह उपलब्धि ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राने पर मिली है। अंकित के पिता स्व ओमप्रकाश बिष्ट का निधन हो चुका है, जबकि माता पुष्पा बिष्ट हैं। इससे पूर्व दिसंबर में भी जीआईसी चौमूधार की नवीं की छात्रा बबीता एक दिन के लिए एसडीएम बनाई गई थीं।

इंजीनियर बनना चाहते हैं अंकित

एसडीएम बने अंकित भविष्य में इंजीनियर बनना चाहते हैं। उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद का आभार जताया। कहा कि नवचेतना मिशन युवाओं के प्रेरणादायी होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यों का अनुभव बेहतरीन रहा। इस तरह के आयोजन भविष्य में भी नियमित रूप से किए जाने जरूरी हैं।

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने किया सम्मानित

संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने सभी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल निखिल अधिकारी, निहारिका राणा, मयंक पांडेय चारों प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अंकित ने संयुक्त मजिस्ट्रेट के कार्यालय में जनता की समस्याएं सुनीं और कार्यालय की गतिविधियों को देखा।

तहसील के अंतर्गत विद्यालयों में मिशन नवचेतना का दूसरे संस्करण के तहत पांच फरवरी को प्रतियोगिता कराई गई थी। अंकित बिष्ट ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए, प्रोत्साहन के रूप में उन्हें एक दिन का सांकेतिक एसडीएम बनाया गया है। मिशन नवचेतना को आगे और भी वृहद रूप दिया जाएगा।

-राहुल आनंद, संयुक्त मजिस्ट्रेट, रानीखेत।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें