केवि को हराकर माउंट सिनाय ने जीता उद्घाटन मुकाबला
नगर के नरसिंह मैदान में जय श्री राम क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। पहले मैच में माउंट सिनाय ने केंद्रीय विद्यालय को हराया। माउंट सिनाय ने 111 रन बनाए, जबकि केंद्रीय विद्यालय ने 84 रन बनाए। माउंट...
नगर के ऐतिहासिक नरसिंह मैदान में प्रतिष्ठित जय श्री राम क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। रविवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहले मुकाबले में माउंट सिनाय की टीम ने केंद्रीय विद्यालय को हराया। मुख्य आयोजक किशन जलाल ने बताया कि 32 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मुकाबले में पहले खेलते हुए माउंट सिनाय स्कूल गनियाद्योली ने निर्धारित 12 ओवर में 111 रन बनाए। केंद्रीय विद्यालय की टीम 12 ओवर में सात विकेट खोकर कुल 84 रन ही बना सकी। माउंट सिनाय की ओर से नंदन ने 50 रन बनाने के साथ ही तीन विकेट लिए। उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। निर्णायक की भूमिका में नीरज पाठक व सुरेश पांडे ने निभाई। यहं एई लघु सिंचाई मुकुल सती, दीवान अधिकारी, दीपक बिष्ट, रोशन अधिकारी, देव सिंह रावत, बच्चे सिंह नेगी, मनीष सद्भावना, मनोज बेलवाल, हरीश भगत, पूरन बिष्ट, पूरन रावत, दिगंबर कुवार्बी, सतीश नेगी, चारु पांडेय, कुलदीप अधिकारी, राहुल नेगी, तुलसा बिष्ट आदि थे। दूसरे मुकाबला प्रशासन इलेवन और जल संस्थान चिलियानौला के बीच खेला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।