अल्मोड़ा में अतिथि शिक्षकों ने समायोजन की उठाई मांग
अतिथि शिक्षकों ने मुख्य शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समायोजन नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने त्रिस्तरीय चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले तैनाती की मांग की, ताकि उनकी आजीविका और छात्रों की...

अथिति शिक्षकों ने मंगलवार को मुख्य शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अतिथि शिक्षकों का समायोजन नहीं होने पर नाराजगी जताई। सीईओ से त्रिस्तरीय चुनाव की आचार संहिता लगने से पूर्व तैनाती देने की मांग की। मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में अतिथि शिक्षकों ने समायोजन की मांग उठाई। उनका कहना है कि नियमित शिक्षक-शिक्षिकाओं के मण्डल संस्थानांतरण से वह प्रभावित हुए हैं। इसके चलते प्रभावित अथिति शिक्षक नए विद्यालयों में तैनाती चाहते हैं। प्रभावित अतिथि शिक्षकों की ओर से कार्यमुक्त प्रमाण पत्र के साथ इच्छित विद्यालय में समायोजन के लिए विभाग को पहले ही जानकारी दी गई है। इसके बाद भी उनका समायोजन नहीं हो पाया है। अतिथि शिक्षकों ने पंचायत चुनाव आचार संहिता से पहले नियुक्ति की मांग की है। ताकि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। साथ ही उनकी भी आजिविका प्रभावित न हो। ज्ञापन देने वालों में डौलू धोनी, कमलेश जोशी, विक्रम सिहं, इद्र लाल, दयाल चंद्र, राजेश चंद्र, ललित, केशव दत्त, केवल चंद्र, गिरिश पांडे, रघुवीर सिहं, हेमा वर्मा आदि थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।