Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsForest Fires Erupt Again in Almora Due to Rising Temperatures

सी के पास धधके जंगल को फायर सर्विस ने बुझाया

अल्मोड़ा में हाल ही में हुई हल्की बारिश के बाद तापमान बढ़ने से जंगलों में आग लगने की घटनाएं फिर से शुरू हो गई हैं। पुलिस के अनुसार, सोमश्वर मार्ग पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद अग्निशामक टीम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 24 Feb 2025 01:30 PM
share Share
Follow Us on
सी के पास धधके जंगल को फायर सर्विस ने बुझाया

अल्मोड़ा। बीते दिनों हुई हल्की बारिश और तापमान गिरने से जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी थम गई थीं। लेकिन दो-तीन दिन से एक बार फिर तापमान का बढ़ना शुरू हो गया है। इससे जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह करीब नौ बजे कोसी से कुछ दूरी पर सोमश्वर मार्ग से लगे जंगल आग से धधक गए। हाईवे से आवाजाही करने वाले लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। इस पर अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में दमकल टीम आग बुझाने मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने भी आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इससे वन संपदा को बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया। टीम में अजब सिंह, मुकेश सिंह, दीपक मार्छाल, इंदु मेहता थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें