नाप भूमि की आग वन विभाग के जंगल तक पहुंची
शनिवार को रतखाल स्थित नाप भूमि में लगी आग गगास के जंगल तक पहुँच गई। आग लगने से तीन हेक्टेयर क्षेत्र जलकर राख हो गया। वन विभाग ने आग पर काबू पाने में छह घंटे की मेहनत की। स्थानीय लोगों ने विभाग को...

नाप भूमि में लगी आग शनिवार को वन विभाग के अधीन आने वाले गगास के जंगल तक पहुंच गई। आग लगने से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा। वन विभाग ने छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शनिवार सुबह सोमेश्वर क्षेत्र के रतखाल स्थित नाप भूमि में आग लग गई थी। आग फैलते-फैलते गगास के जंगल तक पहुंच गई। वन विभाग के अधीन आने वाला गगास का जंगल आग से धधकने लगा। जंगल का एक बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की ओर से वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें तेज होने से वन विभाग की टीम को भी काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जंगल के एक बड़े हिस्से में आग फैली होने के कारण आग पर काबू पाने में विभाग को छह घंटे का समय लग गया। विभाग के अनुसार, आग लगने से तीन हैक्टेयर का क्षेत्र जलकर राख हो गया। सोमेश्वर रेंज के रैंजर मनोज लोहनी ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर टीम भेज दी गई थी। शाम साढ़े चार बजे करीब आग पर काबू पा लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।