सल्ट के पीपना गांव में दो दिन से धधक रहे जंगल
सल्ट विकास खंड के पीपना गांव में पिछले दो दिनों से आग धधक रही है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आग के कारण वन्य संपदा और जीवों को नुकसान हो रहा है। सामाजिक...
जिले के सल्ट विकास खंड के पीपना गांव में पिछले दो दिनों से गांव की नाप भूमि और वन पंचायत के जंगलों में आग धधकी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। लेकिन कर्मचारियों ने ग्रामीणों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। पीपना गांव के पास लगे जंगल में बीते वृहस्तिवार से वन पंचायत के जंगल और उससे लगी नाप भूमि में भीषण आग लगी हुई है। अाग के कारण जहां वन्य संपदा और जीवों को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं जंगल की आग से फैल रही धुंध के कारण पर्यावरण को भी लगातार नुकसान पहुंच रहा है। पीपना गांव के सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कड़ाकोटी ने बताया के ग्रामीणों ने वन विभाग के हेल्प लाइन नंबरों पर संबंधित कर्मचारियों काे आग लगने की सूचना भी दी गई। लेकिन विभाग के अधिकारियों ने चंद कर्मचारियों को वहां भेजा तो सही। लेकिन वह बिना आग बुझाए वहां से चले गए। कड़ाकोटी ने बताया कि वनाग्नि की इस घटना में कई ग्रामीणों के घास के लूटे भी जलकर राख हो गए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।
पैंसिया पीपना क्षेत्र के नेवलगांव और उसके आसपास के कुछ जंगलों में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद संबंधित क्षेत्रों में टीम भेजकर आग पर काबू पा लिया गया है।
उमेश पांडे, रेंजर जौरासी रेंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।