पूर्व सैनिकों ने की पहलगाम हमले की निंदा
पूर्व सैनिक लीग ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के साथ आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं और इस हमले का...

पूर्व सैनिक लीग ने बुधवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त कर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सभी पूर्व सैनिक सरकार व सुरक्षा एजेंसियों के साथ खड़े हैं। बुधवार को पूर्व सैनिक लीग की आकस्मिक बैठक हुई। बैठक में पूर्व सैनिकों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को निंदनीय कृत्य बताया। मृतकों के प्रति शोक संवेदना की व्यक्त की। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। कहा कि जरूरत पड़ने पर आज भी पूर्व सैनिक सीमाओं की रक्षा करने के लिए जान की कुर्बानी देने को तैयार हैं। पूर्व सैनिकों ने सरकार से इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में सभी पूर्व सैनिक सरकार के साथ खड़े हैं। यहां अध्यक्ष दिनेश चंद्र तिवारी, एचएस सांगा, आडी पंत, रोशन लाल, बीबी भट्ट, पीएस ऐरी, एएस लटवाल, एनसी जोशी, पीसी लोहनी, एसके जोशी, एसएस बिष्ट, पीसी तिवारी, शरद कुमार, आशीष वर्मा, पीएस मेहता, मनमोहन वर्मा, चंद्र सिंह बिष्ट, एनएस अल्मियां आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।