Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsElection Completed for Multi-Purpose Agricultural Credit Societies in District

72 एम पैक्स समितियों के संचालक निर्विरोध, तीन में हुआ चुनाव

जिले की बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण समितियों के चुनाव सोमवार को संपन्न हुए। 72 समितियों के संचालक निर्विरोध चुने गए। 78 पंजीकृत समितियों में से तीन समितियों में सदस्य नहीं मिलने के कारण चुनाव स्थगित...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 24 Feb 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
72 एम पैक्स समितियों के संचालक निर्विरोध, तीन में हुआ चुनाव

जिले की बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण (एम पैक्स) समितियों के लिए सोमवार को चुनाव संपन्न हुए। चुनाव में 72 एम पैक्स समितियों के संचालक निर्विरोध चुने गए। सोमवार को बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियों के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। जिले में पंजीकृत 78 समितियों के लिए चुनाव हुए। इसके लिए 11 फरवरी को अनन्तिम मतदाता की सूची जारी गई थी और 18 फरवरी को वैध नामांकन पत्रों की सूची व चुनाव चिह्नों का आवंटन किया गया। जिले की 72 एम पैक्स समितियों में संचालक पद के लिए केवल एक ही प्रत्याशी ने नामांकन कराया था। इस कारण इन समितियों में संचालक निर्विरोध निर्वाचित हुए। तीन समितियों हवालबाग ब्लाक के देवस्थल, धौलादेवी के खेती और सल्ट के खुमाड़ में संचालक पद के लिए देर शाम मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। आज यानी मंगलवार को इन चुनावों के परिणाम घोषित किए जाएंगे। वहीं, तीन समितियों में सदस्य नहीं मिलने से चुनाव स्थगित करने पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें