Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsDwarahat Leads Voter Turnout in Local Elections Over Chiliyanola

चिलियानौला को पछाड़ द्वाराहाट के वोटरों ने मारी बाजी

द्वाराहाट के मतदाताओं ने चिलियानौला को पछाड़ते हुए स्थानीय चुनाव में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया। द्वाराहाट में 68.59% और चिलियानौला में 65.64% मतदान हुआ। दोनों निकायों के मतदाताओं ने लोकतंत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 24 Jan 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
चिलियानौला को पछाड़ द्वाराहाट के वोटरों ने मारी बाजी

चिलियानौला को पछाड़ द्वाराहाट के वोटरों ने इस बाद मतदान में बाजी मारी। पिछली बार की तरह इस बार भी चिलियानौला और द्वाराहाट में मत का प्रतिशत सबसे आगे रहा। दोनों निकायों के मतदाताओ ने मतदान के लिए सर्वाधिक उत्साह दिखाया। द्वाराहाट में 68.59 फीसदी तो चिलियानौला में 65.64 फीसदी तो मतदान हुआ। गुरुवार को जिले के पांच निकायों के लिए मतदान संपन्न हुआ। निकायों के लोग अपनी स्थानीय सरकार चुनने के लिए मतदान करने को पहुंचे। 2018 में हुए निकाय चुनावों में चिलियानौला नगर पालिका में सर्वाधिक 71.32 फीसदी मतदान हुआ था। इसके बाद द्वाराहाट नगर पंचायत में 68.67 फीसदी लोग लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी करने के लिए पहुंचे थे। वहीं, इस बार भी इन दोनों निकायों के लोगों ने ही मतदान करने में सर्वाधिक रुचि जताई। अपनी स्थानीय सरकार बनाने के लिए यहां के लोगों में अन्य निकायों की तुलना में अधिक उत्साह नजर आया। गुरुवार को हुए मतदान में द्वाराहाट में सर्वाधिक 68.59 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। वहीं, इसके बाद चिलियानौला में 65.64 फीसदी लोग अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंचे। हालांकि पिछले साल की तुलना में दोनों की निकायों में मतदान के प्रतिशत में कमी आई। अल्मोड़ा नगर निगम में 61.99, चौखुटिया नगर पंचायत में 61.20, भिकियासैंण में 61.43 फीसदी मतदान हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें