Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsDemand for Dialysis Facility at Almora Medical College by City Councilors

अल्मोड़ा डायलिसिस को पार्षदों ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा के नगर निगम के पार्षदों ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज प्रशासन से डायलिसिस की सुविधा की मांग की है। तीन साल बाद भी मरीजों को डायलिसिस की सुविधा नहीं मिल रही है। पार्षदों ने प्राचार्य से एक माह में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 24 Feb 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
अल्मोड़ा डायलिसिस को पार्षदों ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा। नगर निगम के पार्षदों ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज प्रशासन से डायलिसिस सुविधा दिलाने की मांग की है। कहना है कि कॉलेज के संचालन को तीन साल पूरे हो चुके हैं। लेकिन अब तक मरीजों को यहां डायलिसिस की सुविधा नहीं मिल पाई है। मेडिकल कॉलेज का संचालन होने के बाद भी हंस फाउंडेशन के डायलिसिस सेंटर किडनी रोगियों को राहत दे रहे हैं। वहीं, हंस फाउंडेशन के डायलिसिस सेंटर में केवल छह यूनिट होने से कई किडनी रोगियों को महानगर जाना पड़ रहा है। उन्होंने प्राचार्य से मांग उठाई कि एक माह के भीतर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कम से कम दो दर्जन यूनिट का डायलिसिस सेंटर खोला जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने में पार्षद वैभव पांडेय, दीपक कुमार, अनूप भारती, चंचल दुर्गापाल, विकास कुमार, प्रदीप चंद्र आर्य, इंतिखाब कुरैशी, गुंजन चम्याल, तुलसी देवी आदि रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें