जंगल बचाने को ग्रामीणों ने काटी फायर लाइन
शीतलाखेत में वन विभाग व ग्रामीणों ने वनाग्नि रोकथाम के प्रयास किए जंगल बचाने को ग्रामीणों ने फायर लाइन जंगल बचाने को ग्रामीणों ने फायर लाइन
अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। शीतलाखेत वन क्षेत्र में रविवार को ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने वन विभाग के सहयोग से फायर पट्टी का निर्माण किया। फायर पट्टी बनाने के दौरान सूखी घास, चीड़ के पत्ते (पिरूल) और अन्य ज्वलनशील सामग्री हटाई गई। जरूरत पड़ने पर कंट्रोल बर्निंग कर वनाग्नि की संभावनाओं को कम किया। शीतलाखेत कंपार्टमेंट बीट में दो किमी लंबी और 80 फीट चौड़ी फायर पट्टी बनाई गई। उपवन क्षेत्राधिकारी हेम चंद्र ने बताया कि फायर सीजन में वनों की सुरक्षा के लिए यह अभियान चलाया गया है। ‘जंगल के दोस्त समिति के सलाहकार गजेंद्र पाठक ने बताया कि बरसीला, सूरी, गड़सारी और पड्यूला गांव की महिला मंगल दल, वन विभाग और जंगल के संरक्षण से जुड़े लोग बीते तीन सप्ताह से हर रविवार को फायर पट्टी बनाने का कार्य कर रहे हैं। अब तक क्षेत्र में पांच किमी फायर पट्टी बनाई जा चुकी है। यहां प्रताप सिंह, अनीता कनवाल, राधा परिहार, रेनू परिहार, चना देवी, गीता देवी, दीपा देवी, रुची पाठक, गंगा मेहता, खीम सिंह, राजन राम, बिहारी लाल, गौरव बाल्मिकी, कैलाश राम, शिव सिंह, तनुज कुमार, महेन्द्र कुमार आदि थे।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।