Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsAnganwadi and ASHA Workers Express Discontent in Almora Meeting

‘सैंपल लेने से लैब तक पहुंचाने का काम थोप रही सरकार

अल्मोड़ा के बसोली में हुई आंगनबाड़ी, आशा व माता समिति की बैठक सैंपल लेने से लैब तक का काम थोप रही सैंपल लेने से लैब तक का काम थोप रही

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 23 Feb 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
‘सैंपल लेने से लैब तक पहुंचाने का काम थोप रही सरकार

अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। लोक प्रबंध विकास संस्था की ओर से रविवार को बसोली में आंगनबाड़ी, आशा और माता समिति की बैठक हुई। बैठक में आशाओं ने नाराजगी जताई कि सरकार उन पर सैंपल लेने से लेकर लैब तक पहुंचाने के काम थोप रही है। जो उनके मेहनताने के बिल्कुल विपरीत है। बैठक में गांव स्तरीय संस्थाओं के मध्य समन्वय को और अधिक मजबूत बनाए जाने की बात कही गई। स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति में सुधार के लिए एकजुट होने की बात कही गई। आशाओं ने कहा कि उनके ऊपर कार्य बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है l माता समिति के सदस्यों ने टेक होम राशन के तहत राशन की जगह पहले की तरह पौष्टिक सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पांच वर्ष से पूर्व ही बच्चों का नामांकन निी स्कूलों में कराने से हो रहे पलायन पर चिंता जताई। नन्दी भोज, भगवती बिष्ट, चंपा आर्य, लछिमा भोज, आशा देवी, अंजू मेहता, मीना लोहनी, सुनीता टम्टा, प्रेमा बिष्ट, मंजू भट्ट, प्रेमा सुयाल, सीमा भोज, इंदिरा देवी, पूजा नगरकोटी, रेनू आर्य, ज्योति भंडारी, ईश्वर जोशी, पूजा बोरा, दीप्ति भोजक आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें