आज से होगी पुलिस आरक्षी भर्ती, तैयारियां हुई पूरी
पुलिस लाइन में एसएसपी ने किया भर्ती स्थल का निरीक्षण आज से होगी पुलिस आरक्षी तैयारियां हुई पूरी आज से होगी पुलिस आरक्षी तैयारियां हुई पूरी
अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। पुलिस लाइन में आज से होने वाली आरक्षी पद के लिए भर्ती की तैयारियों का एसएसपी ने जायजा लिया। रविवार को भर्ती स्थल पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों को ब्रीफ किया। भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने के निर्देश दिए। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस लाइन मैदान का भ्रमण कर शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया। प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को भर्ती प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताया कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा की सभी स्पर्धाओं की वीडियोग्राफी की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को किसी प्रकार चूक नहीं करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम, टीआई दरबान सिंह मेहता, लाइन सूबेदार मोहित कुमार, पुष्पा भट्ट, हीरा सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।