Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Agniveers age relaxation equal to duration of serviceplan to provide reservation in government recruitment

अग्निवीरों को नौकरी अवधि के बराबर मिलेगी आयु सीमा में छूट, सरकारी भर्तियों में आरक्षण देने का भी प्लान

  • अग्निवीरों के रोजगार और पुनर्वास के लिए हर क्षेत्र में संभावनाएं तलाशने की जिम्मेदारी दी गई थी। कमेटी में शामिल विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने अध्ययन करने के बाद रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया है। इसमें अग्निवीरों के लिए पांच प्रमुख संस्तुतियां की गई हैं।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, चंद्रशेखर बुड़ाकोटीSat, 30 Nov 2024 01:31 PM
share Share
Follow Us on
अग्निवीरों को नौकरी अवधि के बराबर मिलेगी आयु सीमा में छूट, सरकारी भर्तियों में आरक्षण देने का भी प्लान

अग्निवीर के रूप में देश की सेवा करने के बाद लौटने वाले नौजवानों के पुनर्वास और रोजगार के लिए सरकार ने शुरुआती प्लान तैयार कर लिया है। अग्निवीरों के पुनर्वास व अन्य सुविधाओं की संभावनाएं तलाशने के लिए गठित चौधरी कमेटी ने आरक्षण, रोजगार, स्वरोजगार से जुड़ी पांच महत्वपूर्ण सिफारिशें की हैं।

सूत्रों के अनुसार चौधरी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन के कार्यालय को सौंप दी। इस कमेटी की सिफारिशों का अध्ययन करने के बाद कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा।मालूम हो कि कुछ समय पहले अपर मुख्य सचिव-वित्त एवं कार्मिक आनंद बर्द्धन ने सैनिक कल्याण सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था।

इस कमेटी को अग्निवीरों के रोजगार और पुनर्वास के लिए हर क्षेत्र में संभावनाएं तलाशने की जिम्मेदारी दी गई थी। कमेटी में शामिल विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने अध्ययन करने के बाद रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया है। इसमें अग्निवीरों के लिए पांच प्रमुख संस्तुतियां की गई हैं।

धामी ने किया पुनर्वास का वादा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अग्निवीरों के सेवा पूरी करने के बाद उनके समायोजन, पुनर्वास के लिए ठोस व्यवस्था करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि देश की सेवा के लिए समर्पित होने वाले नौजवानों को सेवा अवधि पूरी करने के बाद रोजगार, पुनर्वास के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। सरकार उनके लिए विभिन्न सेक्टर में व्यवस्थाएं बनाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद से शासन में उच्च स्तर पर कवायद चल रही है।

चौधरी कमेटी की सिफारिशें

1 सरकारी भर्तियों में सेना में सेवा अवधि के वर्षों की संख्या के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट

2 अग्निवीरों को राज्य के सभी वर्दीधारी विभागों में क्षैतिज आरक्षण, इसकी सीमा कैबिनेट तय करेगी

3 उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक पूर्व अग्निवीरों को राज्य के शिक्षण संस्थानों की सीटों पर आरक्षण

4 राज्य की स्वरोजगार और ऋण योजनाओं में विशेष प्राथमिकता, जिससे वे स्वरोजगार स्थापित कर सकें

5 उपनल में पूर्व सैनिकों के समान अग्निवीरों को भी सरकारी विभागों में आउटसोर्स सेवाओं में प्राथमिकता

वर्ष 2022 में शुरू हुई थी अग्निवीर योजना

वर्ष 2022 में केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत भर्ती होने युवाओं को अग्निवीर नाम से जाना जाता है। यह सेवा चार साल की है। इसमें 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेना में स्थायी होने का अवसर भी मिलता है। नियमित वेतन से इतर चार साल की सेवा के बाद अग्निवीर को 10 लाख से अधिक रुपये सेवा निधि के रूप में भी मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें