Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Agniveer rally date is out army recruitment will start from November 28 in Champawat Uttarakhand

अग्निवीर रैली की आ गई नई तारीख, उत्तराखंड के चंपावत में 28 नवंबर से होगी सेना भर्ती

  • जनसंपर्क अधिकारी देहरादून ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि आर्मी भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ यह भर्ती प्रक्रिया कराएगा। भर्ती केवल ऑनलाइन सीईई 2024 के चयनित उम्मीदवारों के लिए है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 12:53 PM
share Share
Follow Us on
अग्निवीर रैली की आ गई नई तारीख, उत्तराखंड के चंपावत में 28 नवंबर से होगी सेना भर्ती

उत्तराखंड में चंपावत के बनबसा में 28 नवंबर से छह दिसंबर तक सेना भर्ती रैली आयोजित होगी। भर्ती रैली अग्निवीर और आरटी जेसीओ (केंद्रीय श्रेणी) के पदों पर होगी। इसके लिए सेना ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी देहरादून ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि आर्मी भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ यह भर्ती प्रक्रिया कराएगा। भर्ती केवल ऑनलाइन सीईई 2024 के चयनित उम्मीदवारों के लिए है।

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के युवा आरटी जेसीओ (केंद्रीय श्रेणी) पद की भर्ती में शामिल हो सकेंगे। अग्निवीर श्रेणी में पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों के उम्मीदवार शामिल हो पाएंगे। जन संपर्क अधिकारी ने निर्देश दिए कि युवा भर्ती का झांसा देने वाले दलालों और एजेंटों से सावधान रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें