Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़yogi sarkar marriage grant scheme giving 20 thousand rupees help to the poor for the shadi of their daughters in up

योगी सरकार शादी के लिए इन्हें दे रही 20 हजार की मदद, जानें कैसे करें आवेदन

  • यूपी में योगी सरकार गरीबों को बेटियों की शादी के लिए 20 हजार दे रही है। शादी अनुदान योजना का लाभ सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों के अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के गरीब परिवारों को ही दिया जाएगा।

Deep Pandey हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
योगी सरकार शादी के लिए इन्हें दे रही 20 हजार की मदद, जानें कैसे करें आवेदन

यूपी में योगी सरकार की तरफ से गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में 20 हजार रुपए की मदद देने का फरमान जारी किया गया है। योजना के लिए लाभर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। यूपी सरकार शादी अनुदान योजना का लाभ सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों के अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के गरीब परिवारों को मदद देगी। इस योजना से गरीब परिवारों की लड़कियों के हाथ पीले होने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

शासन के निर्देश पर जिले के सभी ब्लॉकों के ऐसे गरीब परिवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए जरूरतमंदों को ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों की आय 46080 रुपए और नगरीय क्षेत्र में रहने वाले परिवारों की आय 56460 रुपए से कम होनी चाहिए। साथ ही एक ही परिवार के अधिकतम दो पुत्रियों की शादी के लिए अनुदान दिया जाएगा। योजना का लाभ पाने के लिए शादी के 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक आवेदन किए जा सकेंगे।

गोंडा के जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए यह योजना संचालित की गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। जिसमें सामान्य वर्ग और अनुसूचित जाति के लोगों से पुत्रियों की शादी के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में धांधली की जांच शुरू, गांव में हो रही पड़ताल

ऐसे करें आवदेन

योजना के लाभ के लिए वेबसाइट https://cmsvy.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदक अपना आवेदन जन सुविधा केंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, साइबर कैफे, स्वयं से या विभाग की वेबसाइट से कर सकते हैं। योजना का लाभ पाने के लिए शादी के 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक आवेदन किए जा सकेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें