Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi Govt announces four more new expressways in UP govt Budget 2025

यूपी में चार नए एक्सप्रेसवे बनाएगी योगी सरकार; हरिद्वार, रीवा और सोनभद्र तक फास्ट ड्राइव

  • योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश में चार और एक्सप्रेसवे का निर्माण करवाएगी। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को विधानसभा में सरकार के बजट को पेश करते हुए इसका ऐलान किया है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 20 Feb 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में चार नए एक्सप्रेसवे बनाएगी योगी सरकार; हरिद्वार, रीवा और सोनभद्र तक फास्ट ड्राइव

उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे का नेटवर्क और मजबूत करने का ऐलान करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी में चार और नए एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की है। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को विधानसभा में भाजपा सरकार का बजट पेश करते हुए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे का ऐलान किया है। यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा जो फर्रूखाबाद के रास्ते हरदोई के कौसिया तक जाएगी। इस बजट में इसके लिए 900 करोड़ का प्रावधान है जिसका बड़ा हिस्सा जमीन अधिग्रहण पर खर्च होगा। सरकार ने इनके अलावा विंध्य, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड इलाके में भी एक-एक एक्सप्रेसवे देने की घोषाणा की है।

सुरेश खन्ना ने कहा कि राज्य सरकार ने चार नए एक्सप्रेसवे बनाने का निर्णय लिया है। मेरठ से प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे को वाराणसी, चंदौली होते सोनभद्र से जोड़ने के लिए विंध्य एक्सप्रेसवे बनाने का प्रस्ताव रखा गया है जिसके लिए इस बजट में 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

UP budget 2025 LIVE: यूपी बजट में ये बड़े ऐलान, छात्राओं को स्कूटी, 58 नगर पालिका बनेंगे स्मार्ट सिटी

गंगा एक्सप्रेसवे के पश्चिमी छोर मेरठ को तीर्थनगरी हरिद्वार से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे एक्सटेंशन एक्सप्रेसवे का निर्माण भी यूपी सरकार कराएगी। इसके लिए भी बजट में 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है। बुंदेलखंड इलाके में बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेसवे की घोषणा की गई है और इसके लिए भी 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

वित्त मंत्री ने अपनी घोषणा में एक ग्रीनफील्ड और तीन सामान्य एक्सप्रेसवे की घोषणा की है। यानी एक एक्सप्रेसवे नई जमीन पर बनेगी जबकि बाकी तीन एक्सप्रेसवे मौजूदा सड़कों को अपग्रेड करके बनाया जाएगा। सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के साथ डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए बजट में 461 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें