Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़vindhya expressway will give new speed to up know where it will pass from mirzapur to prayagraj

विंध्‍य एक्‍सप्रेसवे और कई ब्रिजों की सौगात, योगी कैबिनेट के फैसलों से यूपी को मिलेगी नई रफ्तार

  • विंध्‍य एक्‍सप्रेसवे से यूपी के विकास को नई रफ्तार मिलने की संभावना जताई जा रही है। यह एक्‍सप्रेसवे मिर्जापुर से प्रयागराज तक बनेगा। यह छह लेन का होगा। गंगा एक्सप्रेसवे के विस्‍तार को भी मंजूरी मिली है। यह प्रयागराज से मिर्जापुर-भदोही-वाराणसी-चंदौली-गाजीपुर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 03:29 PM
share Share
Follow Us on
विंध्‍य एक्‍सप्रेसवे और कई ब्रिजों की सौगात, योगी कैबिनेट के फैसलों से यूपी को मिलेगी नई रफ्तार

Yogi Cabinet Approved Vindhya Expressway: योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने बुधवार को महाकुंभ में हुई कैबिनेट बैठक में मिर्जापुर से प्रयागराज तक एक नए एक्‍सप्रेस वे को मंजूरी दे दी है। इसे विंध्‍य एक्‍सप्रेसवे के नाम से जाना जाएगा। यह एक्‍सप्रेस वे मिर्जापुर से प्रयागराज तक छह लेन का बनाया जाएगा। इसके साथ ही गंगा एक्‍सप्रेस वे के एक्‍सटेंशन को भी मंजूरी मिली है। यह प्रयागराज से मिर्जापुर-भदोही-वाराणसी-चंदौली-गाजीपुर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा। इससे यूपी के जिलों को हाईस्‍पीड नेटवर्क और बेहतर कनेक्टिविटी के साथ विकास की नई रफ्तार मिलने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही प्रयागराज से मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़ और गोरखपुर तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सलोरी-हेतापट्टी झूंसी के बीच फोन लेन ब्रिज बनाया जाएगा। यमुना नदी पर सिग्‍नेचर ब्रिज के समानांतर एक और ब्रिज बनेगा।

कैबिनेट बैठक के बाद हुई प्रेस कॉफ्रेन्‍स में सीएम योगी ने सरकार इंफरास्‍ट्रक्‍चर की दृष्टि से एक्‍सप्रेसवे का विस्‍तार करने जा रही है। गंगा एक्‍सप्रेसवे प्रयागराज से मिर्जापुर, मिर्जापुर से भदोही, भदोही से संतरविदासनगर होते हुए काशी, चंदौली और गाजीपुर में पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे से जुड़ेगा। इसके अलावा वाराणसी और चंदौली से यही एक्‍सप्रेसवे सोनभद्र को जोड़ते हुए नेशनल हाईवे के साथ जुड़ेगा। इसे प्रयागराज, विंध्‍य और काशी एक्‍सप्रेसवे के रूप में जाना जाएगा।

उन्‍होंने बताया कि चित्रकूट और प्रयागराज के गंगा एक्‍सप्रेसवे को जोड़ने के लिए बुंदेलखंड एक्‍सप्रेस को गंगा एक्‍सप्रेस के साथ जोड़ने की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जा रहा है। जो चित्रकूट को प्रयागराज के साथ जोड़ेगा और रीवा हाईवे जो नेशनल हाईवे है उसे भी गंगा एक्‍सप्रेसवे या बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्‍त होगा। कुल मिलाकर अब पूर्वी यूपी से पश्चिमी यूपी की कनेक्टिविटी बहुत आसान हो जाएगी। इससे पूर्वांचल से लगे बिहार के लोगों को भी फायदा होगा।

यूपी को मिलेगा हाईस्‍पीड नेटवर्क, शानदार कनेक्टि‍विटी

गंगा एक्‍सप्रेसवे के विस्‍तार और इसके पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे से जुड़ जाने से यूपी के तमाम जिलों को हाईस्‍पीड नेटवर्क मिलेगा। जिलों के बीच रोड कनेक्टिविटी बेहद अच्‍छी हो जाएगी। गंगा एक्‍सप्रेसवे के बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे और पूर्वाचल एक्‍सप्रेसवे से जुड़ने के बाद पश्चिमी यूपी से पूर्वांचल और बुंदेलखंड को हाईस्‍पीड नेटवर्क मिलेगा। इससे इस क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। इसके अलावा वाराणसी से चंदौली से सोनभद्र को जोड़ा जाएगा जिसे प्रयागराज-विंध्‍य-काशी एक्‍सप्रेसवे के रूप में जाना जाएगा। इससे पूर्वांचल को हाईस्‍पीड नेटवर्क मिलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें