Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsWorkshop on Drug Access and Patent Protection Challenges Held at BHU

विधि संकाय में ‘दवाओं तक पहुंच विषय पर कार्यशाला

Varanasi News - वाराणसी में बीएचयू के विधि संकाय में ‘दवाओं तक पहुंच और उत्पाद पेटेंट संरक्षण के 20 वर्ष: चुनौतियां, अनुकूलनशीलता और भविष्य की दिशा’ विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें 300 से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 27 April 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
विधि संकाय में ‘दवाओं तक पहुंच विषय पर कार्यशाला

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बीएचयू के विधि संकाय में विशेष कार्यशाला का आयोजन रविवार को किया गया। ‘दवाओं तक पहुंच और उत्पाद पेटेंट संरक्षण के 20 वर्ष: चुनौतियां, अनुकूलनशीलता और भविष्य की दिशा विषयक कार्यशाला में देश भर के तीन सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

थर्ड वर्ल्ड नेटवर्क के सहयोग से हुई कार्यशाला की शुरुआत संकाय प्रमुख प्रो. सीपी उपाध्याय के संबोधन से हुई। डॉ. गार्गेय तेलकपल्ली ने भारत में दवाओं तक पहुंच एवं वास्तविकताएं और चुनौतियां पर अपनी बात रखी। केएम गोपाकुमार ने उत्पाद पेटेंट के 20 वर्ष और दवाओं की अनुपलब्धता और इसके प्रभाव पर प्रकाश डाला। प्रतिभा ने भारतीय पेटेंट अधिनियम में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा के उपायों पर जोर दिया। रोशन जोसफ के विद्यार्थियों को व्यापार समझौतों में ट्रिप्स-प्लस प्रावधानों को लागू करने के विषय में अवगत कराया।

अंत में संकाय प्रमुख प्रो. चंद्रपाल उपाध्याय ने सभी वक्ताओं को स्मृति चिह्न प्रदान किया। कार्यशाला के आयोजन में डॉ. अनूप कुमार, डॉ. मयंक प्रताप, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. नवीन.एस., डॉ. अनिल मौर्य, डॉ. गोपाल के. शर्मा, डॉ. राजू माझी, डॉ. केएन. शर्मा और डॉ. लक्ष्मण सिंह रावत योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यशाला समन्वयक डॉ. प्रभात कुमार साहा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें