Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsVDAs Meeting with CREDAI Purvanchal Officials on Building Standards in Varanasi

भवन निर्माण मानकों में परिवर्तन के डेवलपरों ने दिये सुझाव

Varanasi News - वाराणसी में वीडीए सभागार में अधिकारियों ने क्रेडाई पूर्वांचल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बिल्डरों और डेवलपरों ने ग्रुप हाउसिंग, पार्किंग, और लिपिकीय त्रुटियों पर सुझाव दिए। नगर नियोजक ने सुझावों...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 26 April 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
भवन निर्माण मानकों में परिवर्तन के डेवलपरों ने दिये सुझाव

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता भवनों के निर्माण के मानकों के संबंध में शुक्रवार को वीडीए सभागार में अधिकारियों ने क्रेडाई पूर्वांचल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें बिल्डरों, डेवलपरों ने सुझाव दिए।

पूर्वांचल रियल एस्टेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ग्रुप हाउसिंग, शेल्टर फीस, पार्किंग, वाटर टैंक, सेटबैक आदि विषयों पर प्रावधानों में परिवर्तन के संबंध में सुझाव दिए। वहीं लिपिकीय त्रुटियों की ओर भी ध्यान दिलाया। नगर नियोजक प्रभात कुमार ने कहा कि कहा कि डेवलपरों की ओर से आए सुझाव उपयोगी हैं। ये सुझाव शासन को भेजे जाएंगे। इस अवसर पर क्रेडाई पूर्वांचल के संरक्षक वीके मालू, चेयरमैन आकाश दीप, अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिन्हा, महासचिव प्रशांत केजरीवाल, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संतोष राणा, निदेशक अभिषेक अग्रवाल, जितेन्द्र सिंह, यूथ विंग के अध्यक्ष राज श्रीवास्तव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें