Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsVaranasi Cant Station Crowd Management Entry Closed at Old FOB 12 Special Trains Launched

महाकुम्भ: पुराने एफओबी से केवल स्टेशन के बाहर आ सकेंगे

Varanasi News - वाराणसी कैंट स्टेशन पर पुराने फुट ओवरब्रिज से यात्रियों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। नए एफओबी से प्रवेश और निकासी की व्यवस्था बरकरार है। तीर्थयात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 12 विशेष ट्रेनों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 24 Feb 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ: पुराने एफओबी से केवल स्टेशन के बाहर आ सकेंगे

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कैंट स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन के लिए पुराने फुट ओवरब्रिज (एफओबी) से यात्रियों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। अब इससे यात्री सिर्फ बाहर (निकासी) आ सकेंगे। वहीं, नए एफओबी से प्रवेश और निकासी की व्यवस्था पूर्ववत रहेगी।

अपर मंडल रेल प्रबंधक (उत्तर रेलवे, लखनऊ) लालजी चौधरी के नेतृत्व में रविवार दोपहर सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी, आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त देवांश शुक्ला, स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने प्रयागराज महाकुम्भ के अंतिम शाही स्नान महाशिवरात्रि पर होने वाली तीर्थयात्रियों की भीड़ को लेकर हर बिंदु पर व्यवस्था परखी। एडीआरएम ने बताया कि व्यवस्था और बेहतर करने के लिए सोमवार से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) लागू कर दिया जाएगा।

कैंट से 12 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं

कैंट स्टेशन पर तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ने पर रविवार को 12 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। इनमें फाफामऊ के लिए 4, बलिया के लिए एक, अयोध्या के लिए 2 प्रयाग जंक्शन के लिए एक, सासाराम को 2 और पटना के लिए 2 ट्रेनें रवाना की गईं।

होल्डिंग एरिया भरा तो सर्कुलेटिंग एरिया बना ठौर

कैंट, बनारस और वाराणसी सिटी स्टेशनों पर शाम होते ही यात्रियों की भीड़ बढ़ जा रही है। इन स्टेशनों पर बने होल्डिंग एरिया में जगह नहीं बच रही है। यात्री हाल पहले से भरे हैं। इसका नतीजा है कि यात्रियों को सर्कुलेटिंग एरिया में रात गुजारनी पड़ रही है।

बुंदेलखंड 13 घंटे रही लेट

कैंट से गुजरने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। रविवार को ग्वालियर-बनारस बुंदेलखंड एक्सप्रेस 13 घंटे लेट रहीं। इसके अलावा विश्वामित्री-बलिया कुम्भ स्पेशल 9.45 घंटे, मुम्बई एलटीटी-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस 9 घंटे, आनंद विहार टर्मिनल-मालदा डाउन फरक्का एक्सप्रेस 9 घंटे, मौला अली-आजमगढ़ कुम्भ स्पेशल 9 घंटे, बनारस-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस 8 घंटे (रीशिड्यूल), आम्बेडकर नगर-बलिया कुम्भ स्पेशल 8 घंटे, हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस 7.30 घंटे, योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस 6 घंटे, मुम्बई सीएसएमटी-मऊ कुम्भ स्पेशल 5 घंटे, दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस 5 घंटे (रीशिड्यूल) विलम्बित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें