Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsVaranasi Administration Seals Illegal Constructions Including Water Park

रामसिंहपुर में वाटर पार्क, हरिहरपुर में होटल समेत चार निर्माण सील

Varanasi News - वाराणसी में वीडीए प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। अपर सचिव गुडाकेश शर्मा के नेतृत्व में चार अवैध निर्माण, जिसमें एक वाटर पार्क भी शामिल है, को सील किया गया। कुल 23 निर्माण स्थलों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 26 April 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
रामसिंहपुर में वाटर पार्क, हरिहरपुर में होटल समेत चार निर्माण सील

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता वीडीए प्रशासन ने शुक्रवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। अपर सचिव गुडाकेश शर्मा के नेतृत्व में टीम ने वाटर पार्क समेत चार अवैध निर्माण सील किए गए। टीम ने कुल 23 निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया।

शिवपुर वार्ड के रामसिंहपुर गांव में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 75 बिस्वा जमीन में बनाए जा रहे वॉटर पार्क को सील किया गया। 1200 वर्गफीट में दो हॉल और 2800 वर्गफीट में अन्य निर्माण कार्यों को रोका गया।

शिवपुर वार्ड में ही हरिहरपुर गांव में दो अवैध निर्माण सील किया गया, जिनमें एक होटल भी शामिल है। होटल का निर्माण लगभग 6000 वर्गफीट में कराया जा रहा था। कोईराजपुर में 50 गुणे 60 फीट में रो हाउस का निर्माण करने के बाद फिनिशिंग के दौरान भवन को सील कर दिया गया।

गुडाकेश शर्मा ने जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा को सभी 23 मामलों में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अथवा आवासीय मानचित्र स्वीकृत कराकर व्यवसायिक निर्माण करने की जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया। इस मौके पर जेई रोहित कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें