Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsSampurnanand Sanskrit University Celebrates 68th Foundation Day with Vedic Yagya Completion

संविवि में 384 दिन चले महायज्ञ की पूर्णाहुति

Varanasi News - वाराणसी में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 68वां स्थापना दिवस समारोह चैत्र नवरात्र के अवसर पर मनाया गया। इस दौरान 284 दिनों से चल रहे चतुर्वेद स्वाहाकार महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई। कुलपति ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 31 March 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
संविवि में 384 दिन चले महायज्ञ की पूर्णाहुति

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 68वां स्थापना दिवस समारोह सोमवार को चैत्र नवरात्र की द्वितीया तिथि पर शक्ति समाराधन के रूप में मनाया गया। इसी के साथ विश्वविद्यालय में 284 दिनों से अनवरत जारी चतुर्वेद स्वाहाकार महायज्ञ की पूर्णाहुति भी की गई। 12 मार्च 2024 को संवत्सर भर चलने वाले इस यज्ञ का शुभारंभ हुआ था।

कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि इस महायज्ञ के आयोजन में उद्योगपति आरके चौधरी, ऋषभ जैन, अशोक अग्रवाल, राजेश भाटिया सहित अनेक लोगों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। यज्ञ में चारों वेदों ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद एवं अथर्ववेद का नियमित पाठ हुआ। समापन में विधिपूर्वक आहुतियां अर्पित की गईं। इस अवसर पर वेदविद्या के महत्व पर व्याख्यान आयोजित हुआ। यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। कुलपति ने घोषणा की कि भविष्य में भी भारतीय ज्ञान परंपरा और वैदिक संस्कृति को नया आयाम देने वाले ऐसे आयोजन किए जाएंगे।

इस दौरान प्रो. रामपूजन पांडेय, प्रो. सुधाकर मिश्र, प्रो. शैलेश कुमार मिश्र, प्रो. शम्भू नाथ शुक्ल, प्रो. हरिशंकर पांडे, प्रो. महेंद्र पांडे, प्रो. दिनेश कुमार गर्ग, प्रो.विजय कुमार पांडे, डॉ. विजय कुमार शर्मा, डॉ. दुर्गेश कुमार पाठक, डॉ. कुंजबिहारी द्विवेदी, डॉ. पदमाकर मिश्र, राम विजय सिंह, नारायण दास और देवरहवा बाबा ट्रस्ट के प्रतिनिधि डॉ. रमेश कुमार सिंह, विकास समिति के सदस्य ह्रदय नारायण पांडे, राष्ट्रीय स्वयंसंघ मुरारी दास, सुशील कुमार तिवारी के साथ छात्र, कर्मचारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें