Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsSamajwadi Party Strengthens Ties with Community at PDA Chaupal in Varanasi

पीडीए चौपाल से प्रदेश सरकार घबराई : दिलीप डे

Varanasi News - वाराणसी में सपा महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने कहा कि पीडीए चौपाल से समाज पार्टी के साथ तेजी से जुड़ रहा है। उन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान के तहत पीडीए को उसका हक दिलाने की बात की। पार्टी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 23 Feb 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
पीडीए चौपाल से प्रदेश सरकार घबराई : दिलीप डे

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सपा महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने कहा कि पीडीए चौपाल से समाज तेजी से पार्टी के साथ जुड़ रहा है। इससे प्रदेश सरकार घबरा गई है। उन्होंने रविवार को पार्टी की महानगर इकाई की ओर से बलुआ बीर, सूरजकुंड और हड़हा सेक्टर में पीडीए चौपालों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर के बनाए संविधान से पीडीए को उसका हक दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी ने जोर लगा दिया है। दिलशाद अहमद ने कहा कि यह सरकार शोषित, वंचित, दलित, पिछड़े को शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार से वंचित करना चाहती है। महानगर महासचिव योगेंद्र यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। चौपाल में किशन दीक्षित, विष्णु शर्मा,अजहर अली सिद्दीकी,राम जी यादव, इमरान अहमद बबलू, राजेश केशरी, इम्तियाज गामा, अब्दुल कलाम, रमाकांत जायसवाल, रवि यादव, अयान अहमद, प्रवीण कसेरा,मोद्सिर अहमद, सोनू लाल विश्वकर्मा, शहाबुद्दीन, शमीम अंसारी, अखिलेश गुप्ता ने विचार ब्यक्त किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें