परिजनों पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रही पुलिस
Varanasi News - समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के छात्र हेमंत की हत्या के मामले में उसके परिजनों से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर रोष जताया और न्याय दिलाने का आश्वासन...

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के छात्र हेमंत की हत्या के मामले में शनिवार को सिंधोरा स्थित आवास पर उसके परिजनों से मिला। वारदात के दो आरोपियों शशांक एवं किशन की अबतक गिरफ्तारी न होने पर रोष जताया। परिजनों को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर मदद का आश्वासन दिया।
हेमंत के परिजनों ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों से बातचीत में आरोप लगाया कि एसीपी फोन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में पिछड़े, दलितों एवं अल्पसंख्यकों पर अत्याचार चरम पर है। नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लालबिहारी यादव ने कहा कि मेरे बुलाने पर भी पुलिस आयुक्त नहीं आए। यह सीधे-सीधे विशेषाधिकार के हनन का मामला है। इस घटना की पूरी जानकारी प्राप्त कर ली गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के अलावा चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह, मछली शहर की सांसद प्रिया सरोज, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा, विधायक पंकज पटेल, रमा ऊदल, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ‘लक्कड़, रीबू श्रीवास्तव, प्रदीप जायसवाल, डॉ. रामबालक पटेल, रितेश पटेल, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एवं मनोज यादव शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।