Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsRTI Information Release State Information Commissioner Emphasizes Timely Action in Varanasi Meeting

आरटीआई के तहत सूचना देने में रखें सकारात्मकता: आयुक्त

Varanasi News - वाराणसी में राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश ने जनसूचना अधिकारियों और प्रथम अपीलीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने आरटीआई के तहत सूचनाएं देने में सकारात्मकता दिखाने और निर्धारित 30 दिनों के अंदर...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 26 April 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
आरटीआई के तहत सूचना देने में रखें सकारात्मकता: आयुक्त

वाराणसी, हिटी। राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश ने शनिवार को सर्किट हाउस में जनसूचना अधिकारियों और प्रथम अपीलीय अधिकारियों के साथ बैठक की। कहाकि आरटीआई के तहत मांगी गईं सूचनाएं देने में अफसर सकारात्मकता दिखाएं। अकराण किसी भी मामले को लटकाया न जाए। उन्होंने अधिनियम के तहत लंबित वादों के निस्तारण पर जोर देते हुए कहा कि आयोग स्तर से लंबित मामलों का निस्तारण तेजी से हो रहा है। जिलों में इसकी रफ्तार मंद है। इससे लोगों के मन में संदेह पैदा होता है। उन्होंने सूचना संशोधन नियमावली के लगातार अध्ययन पर जोर दिया। कहा कि अनावश्यक देर न करते हुए निर्धारित 30 दिनों के अंदर मांगी गई सूचना दी जानी चाहिये। सभी जन सूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारी अपने टेबल पर नेम प्लेट लगाएं। जो सूचनाएं नहीं दी जा सकती है उनका स्पष्ट कारण आवेदक को बताया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें