Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPlogging Event in Varanasi Promotes Plastic-Free Environment

सफाई अभियान में प्लास्टिक मुक्त छावनी का संदेश

Varanasi News - वाराणसी में छावनी परिषद द्वारा रविवार को प्लॉगथान-2 का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 300 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया और प्रतिभागियों ने 2 किलोमीटर में प्लास्टिक और...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 23 Feb 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
सफाई अभियान में प्लास्टिक मुक्त छावनी का संदेश

वाराणसी। छावनी परिषद की ओर से रविवार को प्लॉगथान-2 का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 300 लोगों ने भाग लिया। नेहरू पार्क और उसके आसपास आयोजित कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके जरिये प्लासटिक मुक्त छावनी और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनीर्बन दत्ता, मुख्य अधिशासी अधिकारी सत्यम मोहन और डीसीपी प्रमोद कुमार ने आयोजन का शुभारंभ किया। प्रतिभागियों को दो किलोमीटर की निर्धारित परिधि में प्लास्टिक और अन्य कचरा एकत्रित करना था, जिसमें सबसे अधिक कचरा इकट्ठा करने वालों को नगद पुरस्कार और प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया। स्पर्धा में प्रिंस प्रथम रहे, जिन्हें 3 हजार, मन्नत द्वितीय रहे, जिन्हें 2 हजार और अनुराग तृतीय रहे, जिन्हें 1 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। इसके अतिरिक्त, छावनी परिषद चिकित्सालय की ओर से एक मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन भी किया गया, जिसमें लोगों ने जांच करवाई। कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों, गणमान्य नागरिकों, महिला-पुरुषों और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें