Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsOver 12 Students from UP College Selected in Bihar Public Service Commission

यूपी कॉलेज के छात्रों का बिहार लोकसेवा आयोग में चयन

Varanasi News - वाराणसी में यूपी कॉलेज के 12 से ज्यादा छात्रों का बिहार लोक सेवा आयोग में चयन हुआ है। इन छात्रों को विभिन्न कृषि पदों पर नियुक्ति मिली है। संकायाध्यक्ष प्रो. राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चयन...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 28 Jan 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
यूपी कॉलेज के छात्रों का बिहार लोकसेवा आयोग में चयन

वाराणसी, संवाददाता। यूपी कॉलेज में कृषि स्नातक की पढ़ाई करने वाले 12 से ज्यादा छात्र-छात्राओं का बिहार लोक सेवा आयोग में चयन हुआ है। विद्यार्थियों को बिहार कृषि सेवा कोटि के अधीन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक, सहायक निदेशक, शष्य एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदि पदों पर नियुक्ति मिली है। संकायाध्यक्ष कृषि संकाय प्रो. राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से छात्रों का चयन हुआ है। सफल छात्रों में रोशन पटेल, गणेश पांडेय, हिमांशु सिंह, कृति सिंह, दिव्या यादव, निशांत सिंह, प्रभात कुमार, मनीष कुमार, आदर्श शुक्ला, सृष्टि, चंदन कुमार, बलदाऊ पटेल, प्रियरंजन सिंह, रोशन कुमार, सविता कुमारी, संतोष यादव, हिमांशु कुमार आदि शामिल हैं। प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह, संकायाध्यक्ष और अध्यापकों ने सभी को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें