Murder Investigation Launched SIT Formed for Hemant Kumar Singh in Varanasi छात्र हेमंत के हत्या की जांच के लिए बनी एसआईटी, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsMurder Investigation Launched SIT Formed for Hemant Kumar Singh in Varanasi

छात्र हेमंत के हत्या की जांच के लिए बनी एसआईटी

Varanasi News - वाराणसी में अधिवक्ता कैलाश चंद पटेल के पुत्र हेमंत कुमार सिंह की हत्या की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी में गोमती जोन के पुलिस उपायुक्त आकाश पटेल और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 28 April 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
छात्र हेमंत के हत्या की जांच के लिए बनी एसआईटी

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीते 22 अप्रैल को नटिनियादाई (शिवपुर) की खुशहाल कॉलोनी-सेक्टर-ए में अधिवक्ता कैलाश चंद पटेल के पुत्र हेमंत कुमार सिंह के हत्या की जांच के लिए रविवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने एसआईटी का गठन किया है। गोमती जोन के पुलिस उपायुक्त आकाश पटेल की अध्यक्षता में बनी एसआईटी में वरुणा जोन की अपर पुलिस उपायुक्त नीतू कादियान और सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा प्रतीक कुमार को सदस्य बनाया गया है।

उन्होंने घटना में प्रथमदृष्टया लापरवाही मिलने पर शिवपुर थाना प्रभारी उदय वीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह पर विनय कुमार शुक्ला को प्रभारी निरीक्षक बनाया गया था। मामले में छात्र हेमंत कुमार सिंह के परिजनों पुलिस आयुक्त से मुलाकात करके मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। उधर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने सीपी को प्रभारी निरीक्षक पर कार्रवाई का निर्देश दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।