अखिलेश 2047 तक नहीं बनेंगे सत्ताधीश: केशव
Varanasi News - वाराणसी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव 2047 तक सत्ता में नहीं आ पाएंगे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के आचरण की आलोचना की और कहा कि विवादित बयानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।...

वाराणसी, विशेष संवाददाता। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बनारस पहुंचे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव 2047 तक सत्ताधीश नहीं बनने वाले हैं, यह बात उनको पता चल गई है। इसलिए बौखलाए रहते हैं। बाबतपुर स्थित एक प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने के बाद वह पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कटाक्ष किया कि वे पूर्व मुख्यमंत्री रहे, सांसद भी हैं और किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, लेकिन उनका आचरण शोभा नहीं देता है। उन्हें सियासत विरासत में मिली है। उन्होंने कहा कि राणा सांगा के पर सपा के सांसद ने जो बयान सदन में दिया, उसे बयान वापस लेना चाहिए। लेकिन किसी को विवाद करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। यदि इसका उल्लंघन हुआ तो कानून उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा।
उन्होंने कहा कि 2014 देश के लिए बदलाव का वर्ष (टर्निंग प्वाइंट) सिद्ध हुआ। सरकार की पर्यटन नीति के माध्यम से सामाजिक, धार्मिक एवं पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अनेकों अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को बाबतपुर और पांडेयपुर में पार्टी पदाधिकारियों और करीबियों के यहां मांगलिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सर्किट हाउस में पार्टी नेताओं से मुलाकात भी की। शनिवार की सुबह वह काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद लखनऊ रवाना होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।