Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIndiGo Flight Scare Passenger Claims Bomb in Bag Flight Returns to Base

विमान यात्री ने बैग में बम होने की बात कही, रनवे से लौटा विमान

Varanasi News - बाबतपुर (वाराणसी), संवाद। वाराणसी से बेंगलुरु जा रहे इंडिगो के विमान में शनिवार रात

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 27 April 2025 11:45 AM
share Share
Follow Us on
विमान यात्री ने बैग में बम होने की बात कही, रनवे से लौटा विमान

बाबतपुर (वाराणसी), संवाद। वाराणसी से बेंगलुरु जा रहे इंडिगो के विमान में शनिवार रात 9.55 बजे कनाडा के यात्री ने अपने बैग में बम होने की सूचना दी। इससे विमान में हड़कंप मच गया। चालक दल ने तुरंत विमान को वापस कर आइसोलेशन-वे (सिक्योरिटी ग्राउंड) पर लाकर खड़ा कर दिया। सीआईएसएफ के जवानों ने विमान और यात्रियों की गहन सुरक्षा पड़ताल की पर कुछ नहीं मिला। घटना उस समय हुई जब विमान बाबतपुर एयरपोर्ट के रनवे से उड़ान भरने जा रहा था। उधर, इस विमान ने रविवार सुबह 7.35 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी।

शनिवार रात इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई 499 बाबतपुर से बेंगलुरु जा रहा था। विमान में 159 यात्री सवार थे। विमान जब रनवे पर पहुंचा तो बेंगलुरु जा रहे कनाडा निवासी निशांत योहनाथन ने बैग में बम होने की बात कही। इसपर क्रू स्टाफ ने जानकारी चाही तो वह उनसे दुर्व्यवहार करने लगा। आखिरकार चालक दल ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सूचना देते हुए विमान को आईसोलेशन-वे पर लाकर खड़ा कर दिया। मौके पर पहुंचे बाबतपुर चौकी प्रभारी सत्यजीत सिंह ने युवक को हिरासत में लेकर फूलपुर थाने आए। यहां पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने उससे गहन पूछताछ की। आरोप है कि निशांत ने पुलिसकर्मियों से भी दुर्व्यवहार किया। फिलहाल इस मामले में केस नहीं दर्ज हो सका है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें