Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIndian Oil Wins Hockey Match with Raghu Nath s Hat-trick at BHU Invitation Tournament

ओलंपियन रघुनाथ की हैटट्रिक से इंडियन ऑयल दिल्ली की जीत

Varanasi News - वाराणसी में बीएचयू के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर आयोजित ओलंपियन मो. शहिद की हाकी प्रतियोगिता में इंडियन ऑयल ने मेघबरन सिंह हॉकी टीम करमपुर को 4-2 से हराया। रघुनाथ ने हैटट्रिक बनाई। दूसरा मैच एसएसबी लखनऊ और...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 19 Feb 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
ओलंपियन रघुनाथ की हैटट्रिक से इंडियन ऑयल दिल्ली की जीत

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर खेली जा रही ओलंपियन पद्मश्री मो. शहिद अखिल भारतीय आमंत्रण प्राईजमनी पुरुष हाकी प्रतियोगिता में मंगलवार को तीन मैच खेले गये। पहले मैच में ओलंपियन रघुनाथ की हैटट्रिक से इंडियन ऑयल दिल्ली की जीत हुई। इंडियन ऑयल ने मेघबरन सिंह हॉकी टीम करमपुर को 4-2 से पराजित किया।

खेल के 16वें मिनट में रघुनाथ बी.आर ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। करमपुर की टीम के मोनू राजभर ने गोल कर स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। खेल के 20वें मिनट में इण्डियन आयल के अर्जुन ने गोल कर बढ़त 2-1 की। इसके बाद रघुनाथ बी.आर ने 33वें और 35वें मिनट में लगातार दो गोल कर टीम को 4-1 की बढ़त दिला दी। 38वें मिनट में करमपुर के गोविन्द यादव ने गोल किया लेकिन हार से उबार नहीं सके।

दूसरा मुकाबला एसएसबी लखनऊ बनाम खेलो इंडिया सेंटर बिलासपुर के मध्य खेला गया, जिसमें स्कोर 4-4 की बराबरी पर छूटा। 18वें मिनट में लखनऊ के विकास खजूर ने गोल कर 1-0 की बढ़त दिलाई। 26वें मिनट में बिलासपुर के संदीप ठाकुर ने गोल कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी दिलाई। 35वें मिनट में ए. शान्ति कुमार ने पुनः लखनऊ को 2-1 से आगे किया। 36वें मिनट लखनऊ के फ्रैन्सी टोप्पो ने गोल कर 3-1 की बढत बनाई, खेल के 43वें मिनट में लखनऊ के नवनीत कुमार ने गोल कर अपनी टीम को स्कोर 4-1 पर ला खड़ा किया। 1-4 से पिछड़ने के बाद बिलासपुर के संदीप कुमार, अश्विन कुजूर और अविनाश एक्कने ने गोल कर स्कोर 4-4 की बराबरी हासिल कर ली।

तीसरा मुकाबला यूनियन बैंक मुम्बई बनाम अश्विनी स्पोर्ट्स एकेडमी कर्नाटक के बीच खेला गया, जिसमें यूनियन बैंक 4-1 से विजयी रही। मैच के 7वें मिनट में मुम्बई के तेजस चवन ने गोल करते हुए स्कोर 1-0 किया। जवाबी हमला करते हुए खेल के 11वें मिनट में कर्नाटक के उज्ज्वल पाल ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर किया। 13वें मिनट में मुम्बई के कार्तिक पटारे ने गोल कर टीम को 2-1 से बढ़त दिलाई। खेल के 20वें मिनट में मुम्बई के सचिन कुलेकर ने फील्ड गोल कर 3-1 से बढ़त बनाई। 44वें मिनट में मुम्बई के राहुल सिन्दे ने गोल करते हुए स्कोर 4-1 किया।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजू चक्रवर्ती, गोल्डेन स्पोर्टिंग क्लब के संरक्षक एवं काशी सामाजिक संगठन के सदस्य ने मो. शाहिद के चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि का स्वागत कनाई चन्द्र तलापात्र ने किया। विशिष्ट अतिथि शंकर बोस, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के अध्यक्ष का स्वागत उपक्रीड़ा अधिकारी अकरम महमूद ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें