Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIndian Foreign Minister S Jaishankar to Host 50 Ambassadors in Varanasi

विदेश मंत्री आज करेंगे सारनाथ भ्रमण

Varanasi News - - 50 देशों के राजदूत के साथ सुबह दस बजे पहुंचेंगे एयरपोर्ट -

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 23 Feb 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on
विदेश मंत्री आज करेंगे सारनाथ भ्रमण

वाराणसी। विशेष संवाददाता विदेश मंत्री एस. जयशंकर रविवार को 50 देशों के राजदूत या उनके समकक्ष प्रतिनिधियों के साथ विशेष विमान से बनारस आ रहे हैं। प्रोटोकॉल के मुताबिक वे सुबह 10 बजे आएंगे। यहां से सीधे सड़क मार्ग से बीएचयू परिसर जाएंगे।

ओंकारनाथ ठाकुर सभागार में देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों से आये तमिल छात्रों के समूह को संबोधित करेंगे। सभागार में अलग से आईआईटी बीएचयू के छात्रों औऱ शिक्षकों से भी संवाद करेंगे। विदेश मंत्री, राजदूतों के साथ आईआईटी बीएचयू सहित परिसर में विभिन्न प्रतिष्ठानों का भ्रमण करेंगे। दोपहर तीन बजे सारनाथ में संग्रहालय, बौध मंदिर औऱ उत्खनन स्थल पर सभी जाएंगे। करीब घंटेभर भ्रमण के पश्चात ही बाबतपुर एय़रपोर्ट लौटेंगे। यहां से शाम पांच बजे विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे। विदेश मंत्री और विदेशी राजदूतों की अगवानी में प्रदेश सरकार के ऊर्जा और नगर विकास मंत्री एके शर्मा शनिवार की रात सर्किट हाउस पहुंचे हैं। वह विदेश मंत्री के साथ सभी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें