Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsHealth Camp Organized by CRPF in Varanasi for Soldiers and Families

आवश्यक... सीआरपीएफ जवानों और उनके परिवार का जांचा स्वास्थ्य

Varanasi News - सीआरपीएफ की 95वीं बटालियन ने वाराणसी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर के नेतृत्व में जवानों, उनके परिवार और आसपास के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉ. ओमप्रकाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 15 Oct 2024 05:30 PM
share Share
Follow Us on
आवश्यक... सीआरपीएफ जवानों और उनके परिवार का जांचा स्वास्थ्य

फोटो- सीआरपीएफ वाराणसी। पहड़िया स्थित सीआरपीएफ की 95वीं बटालियन में मंगलवार को कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर के निर्देशन में स्वास्थ्य शिविर लगा। इसमें जवानों, उनके परिवार के सदस्यों और आस-पास के आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मुख्य रूप से थाइराइड आदि का परीक्षण हुआ। डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति के नेतृत्व में टीम ने 100 से अधिक अधिकारी, जवान, उनके परिवार के लोगों का परीक्षण किया। इस दौरान कमांडेंट धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही जवानों को स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने, समय-समय पर जांच करवाने का सुझाव दिया। शिविर के दौरान अर्चना बालापुरकर, द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार सिंह, सुनीता देवी, उप कमांडेंट नवनीत कुमार, निरीक्षक प्रिंस सिंह, प्रवीण सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें