Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsFraud Case Filed Against Varanasi Drug Dealer and Family for Cheating Millions

17 लाख से अधिक की ठगी कर पिता-पुत्री और भाई भागे

Varanasi News - वाराणसी में एक दवा व्यवसायी की शिकायत पर दीपक उपाध्याय, उसकी बेटी श्रेया और भाई सुभाष के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन्होंने लोगों से पैसे लेकर ब्रांडेड दूध पाउडर और मकान का...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 23 Feb 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
17 लाख से अधिक की ठगी कर पिता-पुत्री और भाई भागे

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। दवा व्यवसायी की तहरीर पर चेतगंज पुलिस ने मलदहिया के विवेकानंद नगर कॉलोनी निवासी दीपक उपाध्याय, उसकी बेटी श्रेया, भाई सुभाष के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोप है कि व्यापार के नाम पर कई लोगों से रुपये लिये।

हरतीरथ के दवा व्यवसायी अखिलेश सिंह ने बताया कि बीते 17 जनवरी को दीपक ने कहा कि नौ लाख रुपये दे दे तो सात फीसदी की मर्जिन पर कई ब्रांडेड कंपनियों का दूध पाउडर उपलब्ध करा देगा। पैसा नहीं होने की बात कही तो कहा कि धीरे-धीरे रुपया दे सकते हैं। सात लाख रुपये देने के बाद नौ लाख का माल सात फीसदी की मार्जिन पर दे देंगे। इसके बाद 17 जनवरी से 10 फरवरी के बीच उसे 7.40 लाख रुपये दे दिये। इस बीच उसने मोबाइल फोन बंद कर दिया। इसके अलावा बीएसएफ के जवान गाजीपुर के ताड़ी घाट डुहिया निवासी शैलेश तिवारी से 4.30 लाख लिये। दवा व्यवसायी रितिक अग्रवाल से पांच लाख 4 हजार 955 रुपये की ठगी की।

हर्षा बरमानी नामक व्यक्ति के मकान को 17,000 रुपये प्रति माह किराये पर लिया। बाद में वही मकान खरीदने का झांसा देकर उन्हें 4.60 लाख रुपये दिये। कुछ माह बाद मकान लेने से इनकार कर दिया। दिया गया रुपया किराये में कटवाने की बात कही। 22 महीने बाद अचानक मकान छोड़कर भाग गया। इस दौरान 1.13 लाख बकाया छोड़कर घर में रखे फर्नीचर, एसी, सोफा, ग‌द्दा इत्यादि और बिजली के सामान सहित भाग गया। बताया कि पता चला है कि इन लोगों ने गाजीपुर में भी लगभग तीन करोड़ रुपये की ठगी की है, जहां 4-5 मुकदमे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें