Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsFirst Flow Cytometry Workshop at BHU Trauma Center for Blood Cancer Diagnosis

ब्लड कैंसर की जांच में फ्लो साइटोमेट्री उपयोगी

Varanasi News - वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में फ्लो साइटोमेट्री कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ. गौरव छाबड़ा ने बताया कि यह मशीन ब्लड कैंसर की सूक्ष्मता से जांच में सहायक है और बीमारी के ठीक होने के प्रतिशत का...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 15 Feb 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on
ब्लड कैंसर की जांच में फ्लो साइटोमेट्री उपयोगी

फोटो : कैंसर के नाम से वाराणसी। बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में पहली बार फ्लो साइटोमेट्री कार्यशाला का शनिवार को आयोजन किया गया। एम्स भुवनेश्वर के डॉ. गौरव छाबड़ा ने कहा कि फ्लो साइटोमेट्री मशीन ब्लड कैंसर की सूक्ष्मता से जांच करने में मददगार है। मशीन यह भी बताती है कि बीमारी कितने प्रतिशत ठीक हो सकती है। बोनमैरो ट्रांसप्लांटेशन और स्टेम सेल रिसर्च सेंटर, आईएमएस बीएचयू, द साइटोमेट्री सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यशाला में डॉ. हेमंत अग्रवाल ने कहा कि ल्यूकीमिया, लिम्फोमा और माइलोमा ब्लड कैंसर के प्रकार हैं। इसकी पहचान फ्लो साइटोमेट्री तकनीक से की जाती है। डॉ. गौरव चटर्जी, डॉ. आशीष राठ, डॉ. कार्तिक बोम्मन्नन, डॉ. फनीन्द्र दातारी ने भी व्याख्यान दिया। इस दौरान सर सुंदरलाल अस्पताल के एमएस प्रो. केके गुप्ता, डिप्टी एमएस प्रो. निलेश कुमार, डॉ. श्रुति मिश्रा, डॉ. ललित मीना, प्रो. रंजन भटनागर सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें