महिला डिप्टी जेलर की शिकायत पर बैठाई गई जांच
Varanasi News - वाराणसी की डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया ने मुख्यमंत्री को अधीक्षक डॉ. उमेश सिंह के खिलाफ यू-ट्यूब पर शिकायती वीडियो और पत्र अपलोड किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अधीक्षक ने उन्हें प्रताड़ित किया है...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जिला कारागार की डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया ने यू-ट्यूब पर अधीक्षक डॉ. उमेश सिंह के खिलाफ शिकायती वीडियो और पत्र अपलोड कर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। मामले में डीआईजी जेल वाराणसी राजेश श्रीवास्तव ने डीजी जेल को पत्र लिखा। इसके कुछ घंटें बाद ही जांच बैठाते हुए डिप्टी जेलर को प्रयागराज के नैनी जेल से संबद्ध कर दिया। वीडियो में डिप्टी जेलर ने अधीक्षक पर प्रताड़ना, अभद्रता के आरोप मढ़े हैं।
डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया ने शनिवार रात यू-ट्यूब पर वीडियो और मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र को वायरल किया। उन्होंने वीडियो में बताया है कि वह अधीक्षक के प्रताड़ाना से आजिज आ चुकी हैं। उनके खिलाफ मुख्यालय से लेकर उच्चाधिकारियों तक से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए वह वीडियो और सीएम के नाम लिखा शिकायत पत्र सार्वजनिक कर रही हैं, ताकि उनकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंच सके।
शिकायत पत्र में डिप्टी जेलर ने आरोप लगाया है कि महिला उत्पीड़न और न्याय के लिए चार माह पहले मुख्यालय को पत्र लिखा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अधीक्षक पर गंदे शब्द इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। डिप्टी जेलर ने कहा है कि उनके साथ वह कोई हादसा करवा सकते हैं, परिवार को जान का खतरा है। आरोप लगाया कि उनका भ्रष्टाचार चरम पर है। उनके डर से उनके खिलाफ कोई मुंह नहीं खोलता। आरोप लगाया कि जेल अधीक्षक कहते हैं, कारागार मंत्री बनने के बाद सबको देख लेंगे। डिप्टी जेलर ने जांच कराने और जांच के दौरान खुद की तथा अधीक्षक की दूसरी जेल में तैनाती की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।