Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsCultural Festival Sanskriti-2025 at BHU Showcases Patriotism and Artistic Talent

युवा महोत्सव में जीवंत हुए देश के अमर शहीद

Varanasi News - वाराणसी में बीएचयू कला संकाय के वार्षिक युवा महोत्सव 'संस्कृति-2025' का आयोजन हुआ। दूसरे दिन देशभक्ति लघु नाट्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न सांस्कृतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 25 Feb 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
युवा महोत्सव में जीवंत हुए देश के अमर शहीद

वाराणसी, संवाददाता। बीएचयू कला संकाय के वार्षिक युवा महोत्सव ‘संस्कृति-2025 के दूसरे दिन देशभक्ति लघु नाट्य से देश के अमर शहीदों को मंच पर जीवंत किया। समापन समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक और कलात्मक प्रतियोगिताएं भी हुई। इसमें लघु नाटक, समूह गायन, मेहंदी, पोस्टर मेकिंग, संभाषण, वाद-विवाद, कविता पाठ, क्रिएटिव डांस जैसी विधाओं में प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महोत्सव के दूसरे दिन प्रमुख आकर्षणों में लघु नाटक, विदेशी समूह गायन और ललित कला प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। युवाओं ने लघु नाट्य में अमर शहीदों के बलिदान को मंच पर जीवंत कर दर्शकों को भावुक कर दिया। वहीं समूह गायन ने श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। कलाकारों की प्रभावशाली अभिव्यक्ति और सशक्त अभिनय ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति संवेदनाओं को भी जागृत किया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. बिनायक दुबे ने कहा कि महोत्सव छात्रों को अपनी कला को निखारने और उसे मंच तक लाने का अवसर प्रदान कर रहा है। यहां से विजयी प्रतिभागी विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित ‘स्पंदन युवा महोत्सव में कला संकाय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें