Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsCrowd Control Measures at Kashi Vishwanath Temple for Mahashivratri

महाशिवरात्रि: विश्वनाथ धाम में तीन दिन प्रोटोकॉल अमान्य

Varanasi News - 25 से 27 तक नहीं मिलेगी विशेष सुविधा: सीईओ नागा साधुओं की पेशवाई और

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 23 Feb 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि: विश्वनाथ धाम में तीन दिन प्रोटोकॉल अमान्य

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर में महाकुम्भ से भीड़ के पलट प्रवाह और नागा साधुओं की पेशवाई को ध्यान में रखते हुए तीन दिनों तक प्रोटोकॉल आधारित दर्शन-पूजन पर रोक लगा दी गई है। 25 से 27 फरवरी तक दर्शन पूजन के लिए कोई भी प्रोटोकॉल मान्य नहीं होगा।

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर विभिन्न आखाड़ों से साधु-संतों एवं नागा साधुओं द्वारा अत्यधिक संख्या में बाबा का दर्शन-पूजन किया जायेगा। नागा अखाड़ों की ओर से शोभायात्रा निकाली जायेगी। ऐसे में सुबह 8 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनसामान्य के लिए दर्शन पूजन स्थगित रहेगा। अत्यधिक भीड़ को देखते हुए संभावना है कि कतार में लगे भक्तों को बाबा के दर्शन के लिए 16 से 18 घंटे तक प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। ऐसे में किसी भी स्तर से विशेष सुविधा के अनुरोध स्वीकार किए जाने की कोई संभावना नहीं है। गर्मी एवं उमस के बीच अत्यधिक प्रतीक्षा अवधि बच्चों, महिलाओं, वृद्धों आदि के लिए गंभीर स्थिति उत्पन्न कर सकती है। इससे बच्चों, वृद्धों और बीमारों से अनुरोध किया गया है कि वे दर्शनार्थियों की कतार में खड़े होने के बजाय ऑनलाइन माध्यम से ही बाबा के दर्शन करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें