पं. छन्नूलाल के लिए मदद मांगने पर सोनल मानसिंह पर बिफरे पुत्र
Varanasi News - वाराणसी में पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र के पुत्र पं. रामकुमार मिश्र ने सोनल मानसिंह द्वारा वीडियो में आर्थिक मदद की गुहार लगाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि पं. छन्नूलाल को किसी मदद की...

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। प्रख्यात उपशास्त्रीय गायक पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र का वीडियो बनाकर पद्मविभूषण सोनल मानसिंह के आर्थिक मदद की गुहार लगाने पर कड़ी आपत्ति हुई है। पं.छन्नूलाल मिश्र के पुत्र ख्यात तबला वादक पं. रामकुमार मिश्र ने इसे अपने पिता का अपमान करार दिया है।
पं.रामकुमार मिश्र का कहना है कि एक पद्मअलंकृत कलाकार के लिए दूसरे पद्मअलंकृत कलाकार का इस प्रकार मजाक उड़ाना कतई शोभा नहीं देता है। ओडिसी और भरतनाट्यम नृत्यांगना सोनल मानसिंह गत दिनों एक कार्यक्रम के सिलसिले में विंध्याचल (मिर्जापुर) गई थीं। कार्यक्रम से पहले सोनल मानसिंह वहां अपनी छोटी बेटी के साथ रह रहे पं. छन्नूलाल मिश्र से मुलाकात करने पहुंची। अस्वस्थ होने के कारण पं. छन्नूलाल इन दिनों बिस्तर से उठ नहीं पा रहे हैं। सोनल मानसिंह ने उनके पास खड़े होकर एक वीडियो शूट कराया। इस वीडियो में वह कह रही हैं कि पं. छन्नूलाल मिश्र वर्ष 2014 में हुए संसदीय चुनाव में नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे। पंडितजी को हमने बहुत वर्षों तक सुना है। उनकी विद्वता के बारे में हम जानते हैं। उनके जैसा महान कलाकार दूसरा कोई इस वक्त नहीं है, लेकिन जिस अवस्था में पंडितजी इन दिनों हैं, उसे देखकर लगता है कि उत्तर प्रदेश सरकार उनके लिए कुछ करे।
वीडियो में सोनल मानसिंह यह कहती हुई भी दिख रही हैं कि पंडितजी की अवस्था देखिए। ये ऋषि हैं। मैं यह कहती हूं कि जितने भी इनके शिष्य हैं यहां आकर इन्हें प्रणाम करें। इनसे सीखें। सब अपने-अपने चक्कर में पड़े हुए हैं। सब नाम कमाने में लगे हुए हैं, लेकिन इनकी चिंता कोई नहीं कर रहा है।
इस पूरे वीडियो पर आपत्ति करते हुए पं. रामकुमार मिश्र ने कहा है कि मेरे पिता को किसी प्रकार की आर्थिक मदद की जरूरत नहीं है। वह आर्थिक रूप से स्वयं इतने सक्षम हैं कि अपने उपचार आदि का खर्च वहन कर सकते हैं। उनकी किसी भी प्रकार की जरूरत पूरी करने के लिए हम लोग भी सक्षम हैं। कुछ मिनटों की मुलाकात में सोनल मानसिंह ने यह कैसे तय कर लिया कि पं. छन्नूलाल मिश्र की चिंता करने वाला कोई नहीं है। स्वयं एक कलाकार होने के नाते दूसरे कलाकार के बारे में इस प्रकार की टिप्पणी करना सोनल मानसिंह को शोभा नहीं देता। जो वीडियो उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया है, उसे अविलंब डिलीट करें। उनके पोस्ट किए वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। इससे पं. छन्नूलाल मिश्र का अपमान हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।